Trending Nowशहर एवं राज्य

CORONA BREAKING : देश में कोरोना 116 नए केस, नए वेरिएंट JN.1 के कुल 69 मामले ..

CORONA BREAKING: 116 new cases of Corona in the country, total 69 cases of new variant JN.1..

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ने खतरे की घंटी बजा दी है। कोरोना वायरस के JN.1 वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार (25 दिसंबर 2023) तक 69 मामले सामने आए। वहीं, रविवार को जे JN.1 वैरिएंट के 63 मामले सामने आए थे। सब वैरिएंट JN.1 से संक्रमित ज्यादतर मरीज होम क्वारंटाइन हैं।

Share This: