CG NEWS : Bloody clash in state level sports competition, 14 stitches on injured student, officials remained unconscious…
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के दौरान हाॅकी के खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस झड़प में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर 14 टांके लगे।
घटना उस समय हुई जब चैंपियनशीप ट्रॉफी को लेकर कोरबा और जांजगीर जिले के हाॅकी खिलाड़ी भिड़ गए। घायल छात्र आयुष को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जवाबदार अधिकारी रहे अनजान
इस गंभीर स्थिति के बावजूद जिला खेल अधिकारी के.आर. टंडन मौके पर नहीं पहुंचे। जब उनसे घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी न होने का जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया। इससे सवाल उठता है कि यदि इस खूनी संघर्ष में कोई अनहोनी होती, तो जिम्मेदार कौन होता?
प्रतियोगिता के आयोजक और प्रशासन की लापरवाही के चलते घटना को लेकर समाज में नाराजगी है। अभी तक जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने फिलहाल घायल छात्र के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
