Copa America 2021: मेसी बने जीत के हीरो, अर्जेंटीना के आगे इक्वाडोर रहा ‘जीरो’, अब कोलंबिया से सेमीफाइनल
डेस्क : मेसी का मैजिक चलेगा तो जीत तो मिलेगी ही. मेसी नाम ही है फुटबॉल के मॉडर्न जादूगर का. वो खिलाड़ी जो अपने दम पर कोपा अमेरिका के मैदान ए फुटबॉल में अर्जेंटीना का झंडा बुलंद किए हैं. एक बार फिर उन्होंने वही किया है. इक्वाडोर की जीत के डोर को काटते हुए मेसी ने अर्जेंटीना की सेमीफाइनल की बर्थ पक्की है. क्वार्टर फाइनल में अर्जेन्टीना के आगे इक्वाडोर जीरो साबित हुआ. मेसी की टीम ने इक्वाडोर के पोस्ट पर 3 गोल दागे. लेकिन, बदले में उसके खिलाफ हुए गोलों की संख्या मैच में जीरो रही. मुकाबला शुरू हुआ अर्जेंटीना शुरू से ही इक्वाडोर पर हावी दिखी. लेकिन फिर भी पहले गोल के लिए उसे 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा. 40वें मिनट में रॉड्रिगो डी पॉल ने टीम के लिए पहला गोल दागा. अर्जेंटीना की 1-0 की बढ़त के साथ पहला हाफ समाप्त हुआ.
अर्जेंटीना के आगे इक्वाडोर का कोई गोल नहीं
इसके बाद दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने दूसरा गोल मैच के 84वें मिनट में दागा. ये गोल लौटारो मार्टिनेज ने किया. अर्जेंटीना 2-0 की बढ़त ले चुका था. इक्वाडोर के गोलों की झोली अब भी खाली थी. ऊपर से फैंस को इंतजार था मेसी के गोल के दीदार का जो कि अभी तक नहीं हुआ था. लेकिन वो कहते हैं न कि देर आए पर दुरुस्त आए. मेसी ने भी कुछ वैसा ही कमाल किया.
जब चला मेसी का जादू…
90 मिनट के बाद जो बाकी का समय मिला उसने मेसी का चमत्कार फैंस को देखने को मिला. मेसी ने गोल दागा, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. ये गोल फ्री किक पर उन्होंने किया था. मेसी के बूट से ऐसा गोल निकला किसी किसी खिलाड़ी या इक्वाडोर के गोलकीपर तक को हिलने का मौका भी नहीं मिला और गोल हो गया. इस गोल ने 3-0 से अर्जेंटीना की जीत की स्क्रिप्ट लिखी और साथ ही उसे सेमीफाइनल का टिकट भी मिल गया, जहां उसका मुकाबला अब कोलंबिया से होगा.