Trending Nowदेश दुनिया

नहीं थम रहा पंजाब कांग्रेस में विवाद, अब सिद्धू ने दिया कैप्टन को चैलेंज, कहा- रद्द करें कृषि कानून नहीं तो विधायक कर देंगे…

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में थोड़ी दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के बाद ऐसा लग रहा था कि राज्य में कैप्टन अमिरंदर सिंह और सिद्धू के बीत तनाव चल रहा था, उस लगाम लगेगी। लेकिन यह जोर आजमाइश अब और तेज हो गई है। बता दें कि नए बयान में सिद्धू ने राज्य के सीएम कैप्टन को कृषि कानूनों को लेकर खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि, सीएम साहब या तो आप राज्य में कृषि कानून खुद ही हटा दें नहीं तो मैं और हमारे विधायक इसे खुद ही हटा देंगे। बता दें कि इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में इन दोनों के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि खबरें यह भी हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू की ताजपोशी से खुश नहीं है। वहीं कैप्टन पर निशाना साधना सिर्फ सिद्धू की तरफ से ही नहीं बल्कि उनके नियुक्त किए गए चार सलाहकारों की तरफ से किये जा रहे हैं।

Captain Siddhu

इन चारों में से एक मालविंदर माली ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नरेंद्र मोदी व अमित शाह का एजेंडा पूरा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल को मजबूत करने के लिए कैप्टन सिद्धू की राह में रोड़े अटकाना चाह रहे हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: