Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर जिले में नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी 6691 पदों के विरूध्द 2985 पदों के लिए 3737 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया

रायपुर | रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पहले दिन 30 दिसम्बर से लेकर 2 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के 6691 पदों के विरूध्द 2985 पदों के लिए 3737 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जिले में 3706 पद ऐसे है, जिनके लिए अभी तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। नामांकन दाखिल करने की 6 जनवरी अंतिम तारीख है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर डाॅ. एस. भारतीदासन ने बताया कि रायपुर जिले में जिला पंचायत के सदस्य के 16 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 100 पद, सरपंच के 416 पद और पंच के 6159 पदों के लिए दो चरणों में अभनपुर और आरंग जनपद में दिनांक 28 जनवरी और तिल्दा तथा धरसींवा जनपद में दिनांक 3 फरवरी को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए 6 पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 43 पद, सरपंच के लिए 115 पद और पंच के लिए 1349 पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। जिले में अभी तक जिला पंचायत सदस्य के 10 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 66 पद, सरपंच के 244 पद और पंच के 2665 पद इस तरह कुल 2985 पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके है। इसके लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 15, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 91, सरपंच के लिए 413 और पंच पदों के लिए 3218 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया हैं। जिले में जिला पंचायत सदस्य के 6 पद जनपद पंचायत सदस्य के 34 पद, सरपंच के 172 पद और पंच के 3494 पद के लिए अभी तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
दिनांक 2 जनवरी तक जनपद पंचायत आरंग में जनपद पंचायत सदस्य 25 पदों के विरूध्द 17 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने 23 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 144 पदों के विरूध्द 89 पदों के लिए 155 अभ्यर्थियों ने और पंच के 2111 पदों के विरूध्द 1018 पदों के लिए 1212 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।
जनपद पंचायत अभनपुर के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के विरूध्द 13 पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 93 पदों के विरूध्द 45 पदों के लिए 69 अभ्यर्थियों ने और  पंच के लिए 1428 पदों के विरूध्द 539 पदांे के लिए 634 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।
जनपद पंचायत धरसींवा के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के विरूध्द 20 पदों के लिए 28 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के लिए 78 पदों के विरूध्द 48 पदों के लिए 89 अभ्यर्थियों और पंच के लिए 1234 पदों के विरूध्द 511 पदों के लिए 633 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।
जनपद पंचायत तिल्दा के जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों के विरूध्द 16 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के लिए 101 पदों के विरूध्द 62 पदों के लिए 100 अभ्यर्थियों ने और पंच के लिए 1386 पदों के विरूध्द 597 पदों के लिए 739 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: