chhattisagrhTrending Now

ड्यूटी पर जाने से पहले आरक्षक ने खुद को मारी गोली , मौके से मिला एक सुसाइड नोट

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी के आरक्षक बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्मघाती कदम उठाया है। लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुँचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है मामले की जांच जारी है।

हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

ड्यूटी पर जाने से पहले आरक्षक ने खुद को मारी गोली , मौके से मिला एक सुसाइड नोट

मिली जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 बजे चांदमारी इलाके में हड़कम्प मच गया जब जुटमिल थाना में पदस्थ सन्नी मालाकार ने अपने मकान में खुद के रायफल से सीने पर गोली दाग आत्महत्या का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी मच गई। मोहल्ले में लोगों का हुजूम लग गया। आनन-फानन में खून से लथपथ आरक्षक को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती पहुँचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है। बता दें कि वर्तमान में सन्नी की ड्यूटी एसपी बंगले में थी। आरक्षक के आत्मघाती कदम की सूचना पाते ही एसपी दिव्यांग पटेल मातहत अफसरों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे। चूंकि, आरक्षक की हालत बेहद गम्भीर है इसलिए उसे बेहतर उपचार हेतु राजधानी रेफर किया जा रहा है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: