CONGRESS PROTEST: भूमि गाइडलाइन दरों में  बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन,  वित्त मंत्री OP चौधरी के पुतले के सामने बीन बजाकर जगाने का प्रयास

Date:

CONGRESS PROTEST: रायपुर 28 जनवरी 26 प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भूमि की गाइडलाइन दरों में लगभग 400 प्रतिशत तक की तानाशाहीपूर्ण बढ़ोतरी के विरोध में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर एक अनोखा एवं प्रतीकात्मक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पुतले के सामने बीन बजाकर उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया, ताकि सरकार को यह एहसास कराया जा सके कि उसके जनविरोधी फैसलों से आम जनता त्रस्त है।

कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में मांग की कि भूमि की गाइडलाइन दरों में की गई बढ़ोतरी तत्काल वापस ली जाए,पुरानी दरें बहाल की जाएं,आम जनता, किसान और मध्यम वर्ग को राहत दी जाए।

शहर अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके वित्त मंत्री गहरी नींद में हैं। जमीन की गाइडलाइन दरें बढ़ाकर आम आदमी, किसान और मध्यम वर्ग पर सीधा अत्याचार किया जा रहा है। बीन बजाकर सरकार को जगाने का यह प्रयास जनता के गुस्से का प्रतीक है।

ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कहा कि कृषि भूमि की गाइडलाइन बढ़ने से किसानों की जमीन बिकना असंभव हो जाएगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था बर्बाद होगी और किसान कर्ज़ के बोझ तले दब जाएंगे।

प्रमोद दुबे ने कहा कि इस फैसले से रियल एस्टेट सेक्टर पूरी तरह ठप हो जाएगा और हजारों लोगों की रोज़ी-रोटी छिन जाएगी। कांग्रेस सरकार के समय दी गई राहतों को खत्म कर भाजपा सरकार जनता को कर्ज़ में डुबोने का काम कर रही है।

पंकज शर्मा ने कहा कि सरकार को जनता की तकलीफ सुनाई नहीं दे रही है, इसलिए कांग्रेस को इस तरह के प्रतीकात्मक और रचनात्मक आंदोलन करने पड़ रहे हैं। यदि फैसला वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा।

इस धरना प्रदर्शन मे ऐजाज ढेबर देव कुमार साहू मिलिंद गौतम सुयश शर्मा विनोद सिंह ठाकुर दिलीप सिंह चौहान सुधा सरोज ओम श्रीवास राहुल तिवारी अरुण जंघेल संजय सोनी सुशांत डे ईश्वर चक्रधारी महेंद्र सेन वेंकट कुमार राज देवांगन डूमेंद्र दीप रूबल मेहता दीपक चौबे दिनेश तिवारी कुलदीप ध्रुव योगेश दीक्षित अपराजिता तिवारी जीतू टांडी देवेंद्र पवार शानू रजा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related