
सूरजपुर । नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले के प्रेमनगर पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रेमनगर में मतगणना 9.00 बजे प्रारंभ हुई। नगर पंचायत प्रेमनगर में कांग्रेस ने 15 वार्डों में जीत प्राप्त की। वहीं भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी दो-दो वार्डों पर जीत हासिल की है। रिटर्निंग ऑफिसर ने जीते हुए प्रत्याशियों को जीत निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया।