रायपुर । अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन सभी जिला ब्लॉक मुख्यालयों पर किया जाएगा. इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी. कांग्रेस लगातार बिजली की खपत को लेकर ट्वीट कर रही थी. कांग्रेस बिजली की समस्या को लेकर 4 जुलाई को प्रदर्शन करने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.