Trending Nowदेश दुनिया

कर्नाटक में कांग्रेस की लहर, निकाय चुनावों में मिली जीत पर बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक। कर्नाटक शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस (Congress) ने सत्‍ताधारी बीजेपी (Bhartiya Janata Party) को बड़ा झटका देते हुए 1,184 में से 498 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के बाद बीजेपी को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलीं और उसके खाते में 437 सीटें आईं. इन दो पार्टियों के अलावा जनता दल सेक्‍यूलर (JDS) ने 45, जबकि अन्‍य ने 204 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की. इन नतीजों पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार ने खुशी जताई है.उन्‍होंने ट्वीट करके कहा , ‘चुनाव के नतीजों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है. शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे इस बात का समर्थन करते हैं. बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. मैं मतदाताओं का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने हमे अपना समर्थन दिया और हमारे उत्साह को और बढ़ाया है.’ राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार, निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 42.06 प्रतिशत, बीजेपी ने 36.90, जेडीएस ने 3.8 और अन्य ने 17.22 प्रतिशत वोट हासिल किए. हालांकि, जबकि नगर पालिका परिषद के 166 वार्डों में से कांग्रेस को 61, भारतीय जनता पार्टी को 67, जनता दल-एस को 12 और अन्य को 26 सीटें मिली हैं. नगर परिषद के 441 वार्डों में से कांग्रेस को 201, भारतीय जनता पार्टी को 176 और जेडीएस को 21 सीटें हासिल हुई हैं. पट्टाना पंचायत के 588 वार्डों में से में कांग्रेस को 236, भारतीय जनता पार्टी को 194 और जेडी-एस को 12 जबकि अन्य ने 135 वार्डों में जीत हासिल की.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: