CONGRESS MAHARALLY DELHI : Congress’s ‘Vote Chor-Gaddi Chhod’ Maharally in Delhi
रायपुर, 28 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 14 दिसंबर को दोपहर 1 बजे नई दिल्ली के रामलीला मैदान में “वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली” का आयोजन करने जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि यह रैली देशभर में मतदाता सूचियों में हो रही गड़बड़ियों और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है।
मतदाता सूची में धांधली के आरोप
कांग्रेस का दावा है कि देशभर में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया गया है। इसी के विरोध में पार्टी ने “वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान” शुरू किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के मतदाता सूचियों से जुड़े कई गंभीर उदाहरण पेश किए हैं।
इनमें शामिल हैं –
एक ही पता पर 80 वोटरों का नाम
एक बियर क्लब के पते पर 68 वोटर
एक ही व्यक्ति का नाम कई बार दर्ज होना
सभी नामों का अलग-अलग मतदान किया जाना
कांग्रेस ने इसे चुनावी धांधली करार देते हुए कहा कि चुनाव आयोग इन साक्ष्यों से मुंह नहीं मोड़ सकता।
निष्पक्ष चुनाव की मांग
कांग्रेस ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों की गहन जांच जरूरी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रैली में बड़ी भागीदारी की तैयारी
छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से हजारों कार्यकर्ताओं के दिल्ली पहुंचने की तैयारी है। पार्टी का कहना है कि यह रैली केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का संदेश है।
