Trending Nowशहर एवं राज्य

CONGRESS STATEMENT : 10 वर्षों में देश में “नौकरियों के अकाल” के हालात और भी बदतर – कांग्रेस

 

CONGRESS STATEMENT: The situation of “jobs famine” in the country has become worse in the last 10 years – Congress

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विगत 10 वर्षों में देश मेंनौकरियों के अकालके हालात और भी बदतर होगए हैं। कांग्रेस ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल दो करोड़ रोजगार सृजन का अपना वादा पूरा करने में पूरीतरह विफल रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत का युवा ऐसी तरक्की का हकदार है जो उसे अच्छी गुणवत्ता वाली नौकरी दे, किबेरोजगारी और पकौड़े की दुकान।

उन्होंने कहा, ‘सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमीके आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 में 25-29 आयु वर्ग के युवाओं मेंबेरोजगारी 15.5 प्रतिशत रही जो लगभग चार वर्षों में सबसे अधिक है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसका मतलब यह है कि बेरोजगारी की स्थिति अब कोविड-19 महामारी के समय से भी बदतर है।

रमेश ने कहा कि 20-24 आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी दर 45.5 प्रतिशत है। उन्होंने दावा किया कि 30-34 साल की उम्र वालोंके लिए भी बेरोजगारी दर तीन साल के उच्चतम स्तर पर है।

उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में संकट विशेष रूप से भयावह है। अधिक से अधिक परिवार मनरेगा की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि कोईअन्य रोजगार उपलब्ध नहीं है।रमेश ने कहा, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने वादेको पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। 

Share This: