CG CONGRESS PROTEST : NH-43 की बदहाल सड़क पर कांग्रेस का हंगामा, अफसर से बोला – “इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे”

CG CONGRESS PROTEST: Congress creates ruckus on the dilapidated road of NH-43, said to the officer – “You will get so much beaten up that your children will be born bald”
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43 पर जोरदार प्रदर्शन और चक्काजाम किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व निगम सभापति अजय अग्रवाल का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता रामा धार तामरे से विवादित टिप्पणी कर दी – “काम कराओ, नहीं तो इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे।”
बरसात में सड़क की हालत और बिगड़ी
अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर भारत माता चौक से लेकर लुचकी घाट तक सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। बरसात में गड्ढे और गहरे हो गए हैं, जिससे आवागमन कठिन हो गया है और हादसों का खतरा बढ़ गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल समेत कई नेता और युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मेयर मंजूषा भगत और विधायकों के मुखौटे पहनकर विरोध में शामिल हुए।
अधिकारी से तीखी नोकझोंक
प्रदर्शन के बीच पहुंचे कार्यपालन अभियंता तामरे ने बताया कि कुछ दिन पहले गड्ढे भरे गए थे, लेकिन बारिश से फिर खराब हो गए हैं। जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी। इस पर प्रदर्शनकारी भड़क गए और अजय अग्रवाल ने अफसर को पकड़कर रखने और तुरंत काम शुरू कराने की मांग की। अफसर ने मरम्मत में फंड की कमी और अतिक्रमण से पानी भरने की समस्या बताई।
पौन घंटे तक ठप रहा ट्रैफिक
करीब 45 मिनट तक चले चक्काजाम से NH-43 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शन समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने पहले ही अंबिकापुर के सभी मुख्य मार्गों के नवनिर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है, जिसमें यह सड़क भी शामिल है।