chhattisagrhTrending Nowराजनीति

सुनील सोनी के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की प्रेसवार्ता, जानिए वीडियो में दिख रहें मोहम्मद शोएब ने इसे लेकर क्या कहा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील सोनी मुश्लिम व्यक्ति को गले लगाकर माथा चूमते नजर आ रहे. इसे भाजपा ने फेक बताया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की. वायरल वीडियो में नजर आने वाले मोहम्मद शोएब भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद थे. वीडियो को लेकर पिछले दो दिनों से सियासत हो रही है. इस मामले में मोहम्मद शोएब ने कहा कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है.

मोहम्मद शोएब ने वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सोनी से हमारी मुलाकात 2019 में सब्जी मार्केट में हुई थी. उसके बाद पेपर फोटो आया था. मुझे बताया गया था कि ऐसे ही कोई खींचा था तो फोटो डाल दिया होगा. मुझे आइडिया नहीं था. दो-तीन दिन से हमारा फोटो-वीडियो वायरल हो रहा है. हमारे कई लोग, रिश्तेदार लोग आकर पूछते हैं, वायरल क्यों हो रहा है, ऐसा क्या मामला है, जबकि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. फिर मैंने बताया कि सुनील सोनी का उससे मुलाकात करते समय सब्जी मार्केट में फोटो लिया गया था. इस दौरान सुनील सोनी गले मिले थे और माथा चूमे थे और मैंने उनको बधाई दी थी.

मोहम्मद शोएब ने बताया कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है. मेरा सभी से मुलाकात होती है. मुख्यमंत्री से भी मेरी मुलाकात हुई है. मैं उनके यहां भी जाता था. दिलीप सिंह जूदेव से भी मेरी मुलाकात थी. बहुत सारे नेताओं से मेरी मुलाकात है. काम करने गया हूं. उनके बेटे विजिट करके आए थे. युद्धवीर सिंह यहां गए थे. काफी दिनों से मैं इन लोगों से जुड़ा हूं और ऐसी कोई बात नहीं है.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: