CONGRESS PRESS CONFRENCE : देवेन्द्र यादव लठैत नहीं, यदुवंशी, सीएम के बयान का विरोध जताने कांग्रेस की पीसी ..

CONGRESS PRESS CONFERENCE: Devendra Yadav is not Lathait, Yaduvanshi, Congress PC to protest against CM’s statement..
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान के विरोध में राजीव भवन में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है। पीसी के दौरान पूर्व विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि, सीएम साय ने यादव समाज का अपमान किया है। देवेन्द्र यादव को लठैत कहना, यादव समाज का अपमान है। क्योंकि देवेन्द्र यादव लठैत नहीं, यदुवंशी हैं।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 15, 2024
भगवान कृष्ण को भी लठैत कहेंगे?
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, भगवान कृष्ण को भी लठैत कहेंगे क्या? हम सीएम से मांग करते हैं कि, वे यादव समाज से माफी मांगें। साथ ही कहा कि, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से कहेंगे कि, विष्णुदेव साय को माफी मांगने के लिए कहा जाए।