Trending Nowशहर एवं राज्य

CONGRESS NEWS : राहुल बोले, मेरी पार्टी ने भी की कई गलतियां, दिए बदलाव के संकेत

CONGRESS NEWS: Rahul said, my party also made many mistakes, gave indications of change

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कबूल किया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कई गलतियां की गई है। साथ ही उन्होंने भविष्य में कांग्रेस पार्टी में बदलाव के संकेत दिए हैं। राहुल गांधी ने लखनऊ में शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में 2 तरह के लोग होते हैं। पहले वो जो सुबह से शाम तक सत्ता के लिए दौड़ते हैं और कभी सच्चाई को स्वीकार नहीं करते हैं। इस काम में लगे रहते हैं कि किसी तरह सत्ता में आ जाए। दूसरे ऐसे लोग होते हैं, जो जिन्हें सच्चाई सामने दिख रही होती है और उसे स्वीकार कर लेते हैं। आंबेडकर, गांधी, बुद्ध, पेरियार ने भी यही किया था।

राहुल बोले, मेरी पार्टी ने भी की कई गलतियां –

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी कई गलतियां की हैं और कांग्रेस पार्टी को भविष्य में अपनी सियासत भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि मैं यह बात कांग्रेस पार्टी से होते हुए कह रहा हूं। हालांकि राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि पार्टी की ओर से क्या गलतियां की गई थी।

राहुल गांधी बोले, डिबेट से बचते हैं पीएम मोदी –

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे डिबेट के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें पता था कि पीएम मोदी उनके साथ डिबेट नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने एक बार फिर दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 180 से कम सीटें मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 90 प्रतिशत आबादी एससी/एसटी, ओबीसी, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सामान्य समुदाय से है, जिन्हें समान भागीदारी नहीं मिल रही है। यदि देश को मजबूत करना है तो 90 फीसदी को शामिल किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। यदि आप कहें कि 90 फीसदी नौकरशाही, खेल, मीडिया, न्यायपालिका और यहां तक कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी नहीं आएंगे, तो आप कौन सी महाशक्ति बनेंगे।” राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या आप 10 प्रतिशत आबादी को महाशक्ति बनाना चाहते हैं?’

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: