Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद बलौदाबाजार जिले में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यहां राजीव गांधी किसान न्याय योजना और श्रमिक पेंशन योजना के हितग्राहियों को राशि का अनंतरण करेंगे.

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खरगे कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे.

वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आएंगे. शाह राजस्थान से सीधे 12:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अहम बैठक करेंगे. दोपहर 2 बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें भाजपा की दूसरी सूची पर चर्चा हो सकती है. लगभग 7.30 बजे अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 7.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: