Trending Nowशहर एवं राज्य

धान खरीदी पर कांग्रेस विधायकों का बहिर्गमन नौटंकी, बघेल ड्रामेबाजी के बजाय प्रमाणित तथ्य प्रस्तुत करें : भाजपा

प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने कहा : धान कीमत की अंतर राशि के भुगतान के लिए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ के प्रावधान से एक और ‘मोदी की गारंटी’ पूरी हुई

प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने गाँव चलो अभियान और रामलला दर्शन योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला

राजिम।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि धान कीमत की अंतर राशि के भुगतान के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ का प्रावधान कर एक और ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर दिया है। छत्तीसगढ़ के किसानों एवं भाजपा किसान मोर्चा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार माना है। श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना से किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रु. की अतिरिक्त राशि प्राप्ति होगी और यह राशि किसानों को एकमुश्त प्राप्त होगी। यह राशि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार द्वारा झुला-झुलाकर चार किश्तों में दी जाने वाली राशि की दोगुना से भी अधिक है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने योजना के नामकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो इसका नामकरण परिवारवाद के भेंट चढ़ गया होता। भाजपा की साय सरकार द्वारा इस बार 145 लाख टन धान की खरीदी कर इतिहास रच दिया गया। श्री शर्मा ने धान खरीदी पर कांग्रेसी विधायकों द्वारा बहिर्गमन को नौटंकी करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोई भी ड्रामेबाजी से बचने की नसीहत दी और चुनौती देते हुए कहा कि वे ऐसे किसानों की प्रमाणित सूची जारी करें जो किसान धान बेचने के लिए पात्र हैं और जिन्हें निर्धारित समय पर टोकन प्राप्त नहीं हुआ या टोकन प्राप्त हुआ और धान नहीं बिका। इस तरह की राजनीतिक नौटंकियों से पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को अब बाज आना चाहिए। इससे पहले भी जितने ड्रामे बघेल ने किए हैं, उन तमाम ड्रामों की पोल खुल गई है और जनता ने ऐसे ड्रामेबाज लोगों को जमीन दिखा दी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने बताया कि भाजपा का गाँव चलो अभियान बुधवार से शुरू हो चुका है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 20 हजार गाँवों तक पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पहुँचेंगे एक रात वहाँ बिताएंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सभी लाभकारी और गरीब कल्याण की योजनाओं की जानकारी देंगे और साथ-साथ हर एक गाँव से फीडबैक लेकर आएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि उस गाँव की समस्या और उसके निराकरण के उपायों पर भी इस दौरान पूरा फोकस किया जाएगा। इस फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली हमारी प्रदेश सरकार काम करेगी और प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं समेत सभी वर्गों तक पहुँचाएगी। गरीब कल्याण की योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाकर हमारे सभी कार्यकर्ता लौटेंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूरे देशभर से रामभक्त प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। इसके लिए हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार ने योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत प्रदेश के हर एक संभाग से विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। दुर्ग संभाग से ट्रेन जा रही है। रायपुर से 14 फरवरी को एक ट्रेन जा रही है। पूरे प्रदेशभर से रामभक्तों के समूह श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। इसके लिए दर्शनार्थी भाजपा के मंडल अध्यक्षों के पास अपने आवेदन दिए हैं। उस आवेदन के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर चयन कर लोगों को ले जाकर दर्शन कराया जाएगा। यहाँ से प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराने के लिए अयोध्या तक ले जाने और वहाँ से सकुशल वापस लाने का पूरा प्रबंध प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: