Trending Nowशहर एवं राज्य

नवाज खान को हटने की मांग को लेकर ,कांग्रेस विधायक धरने पर

राजनादगांव | ग्रामीण जिला अध्यक्ष नवाज खान के खिलाफ खुद जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गई हैं इस धरने के पीछे अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव को कारण बताया गया है श्रीमती साहू का आरोप है कि नवाज खान ने भाजपा के साथ मिलकर जो अधिकृत अध्यक्ष जी उम्मीदवार सविता अनिल मानिकपुरी थी उन्हें नामांकन दाखिल ना करवा कर विद्या ताम्रकार को नामांकन दाखिल करवाया और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री राजेंदर पाल भाटिया एवं पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह के साथ विजय जुलूस निकाला आपको बता दें अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें 11 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई है 3 वार्ड में बीजेपी की जीत हुई और 1 वार्ड निर्दलीय आया है ऐसे में यहां कांग्रेसका अध्यक्ष बनना तय था प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बावजूद पर्यवेक्षक सो भी राम नेताम एवं नमाज खान ने भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेश की तरफ से विद्या ताम्रकार को नामांकन दाखिल कर अध्यक्ष निर्वाचित कराया इस बात को लेकर के विधायक और पार संजन नाराज हो गए हैं क्योंकि ज्यादातर पार्षदों से राय ले ही लिया गया नहीं विधायक को इस बैठक में बुलाया गया विधायक की लगातार हो रही अवहेलना और और नवाज खान की गतिविधियों से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता आज राजीव भवन पहुंचे श्रीमती साहू का कहना है कि नवाज खान और पर्यवेक्षक ने केवल यह कहकर दूसरे उम्मीदवार को नामांकन दाखिल कराया कि सीएम हाउस से किसी का फोन आया है लेकिन प्रभारी मंत्री के पूछने पर कि किसका फोन आया है सो भी राम नेताम फोन करने वाले का नाम नहीं बता पाया नवाज खान लगातार मुख्यमंत्री और कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं ऐसे में जब तक नवाज खान को राजनाथ गांव के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद से हटाया नहीं जाता तब तक वह राजीव भवन के सामने पर धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने कहा नवाज खान हटाओ राजनाद गांव में कांग्रेश बचाओ.

Share This: