CONGRESS MEETING UPDATE : राजीव भवन पहुंचे AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल, 7 समितियों से कांग्रेस साधेगी सत्ता, मीटिंग शुरू

CONGRESS MEETING UPDATE: AICC General Secretary KC Venugopal arrives at Rajiv Bhavan, Congress will consolidate power with 7 committees, meeting begins
रायपुर। एआईसीसी के महासचिव के वेणुगोपाल और अजय माकन की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस में गठित चुनावी कमेटियों की बैठक शुरू हो गई है। माकन, स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख हैं। बैठक में प्रभारी शैलजा, सीएम बघेल भी मौजूद है।
आवेदन प्रक्रिया जारी –
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब कांग्रेस में किस-किसको जिम्मेदारी सौंपी जाएगी इसका इंतजार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 अगस्त से कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
सीएम ने ठोकी दावेदारी –
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। अब प्रदेश के सभी जगहों से चुनावी शोर सुनाई दे रही है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी बीच आज सीएम भूपेश बघेल ने भी दावेदारी का ताल ठोक दिया है। सीएम भूपेश ने पाटन से दावेदारी के लिए आवेदन कर दिए हैं। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंप दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी से सांसद विजय बघेल ने भी पाटन विधानसभा से दावेदारी ठोकी है। अब सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।