Congress leader son arrested: नशे का अवैध कारोबार करने वाले तीन युवकों को दबोचा, कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल

Congress leader son arrested: भिलाई : पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले तीन युवकों को दबोचा है. जिसमें फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का भाई भी शामिल है.भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी बताया कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया है. मकान नंबर 7/12 अटल आवास 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपक नायक, एचआईजी 28/53 कालीबाडी चौक हाउसिंग बोर्ड निवासी वैभव सोनी, कैम्प-1 18 नंबर रोड भिलाई निवासी लुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
Congress leader son arrested: आरोपियों के पास से हेरोइन जब्त : पुलिस के मुताबिक तीनों के पास से 10.55 ग्राम हेरोइन, 2 मोबाइल, 1 कार जब्त की है. जब्त की गई हेरोइन की कुल कीमत 9 लाख 51 हजार 200 रूपए है. टीम मुखबिर की सूचना पर दबिश देने के लिए मौके पर पहुंची थी.
Congress leader son arrested: पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक चिट्टा बेचने के लिए खरीदार की तलाश में जुटे हैं.लेकिन संदेहियों को पुलिस के आने की भनक लग गई.जिसके बाद सभी भागने लगे. लेकिन जामुल पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी करके अरेस्ट कर लिया- सत्यप्रकाश तिवारी, भिलाई नगर सीएसपी
Congress leader son arrested: आरोपी लुकेश कुमार सिंह फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का भाई है. जबकि एक आरोपी कांग्रेसी नेता हरिओम सोनी का बेटा शिवम सोनी है. इसके पहले भी शिवम को जामुल पुलिस ने चिट्टा मामले में गिरफ्तार किया था.