Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण के बाद मर्डर, 6 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत

 

Congress leader’s nephew murdered after kidnapping

इंदौर। मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। पिगडंबर में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह के छोटे भाई जितेंद्र के बेटे का आरोपियों ने पहले तो अपहरण किया बाद में मांग पूरी नहीं होने पर 6 साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने चार करोड़ की फिरौती मांगी थी । कांग्रेस नेता विजेंद्र के भतीजा हर्ष अचानक लापता हुआ था।

Congress leader’s nephew murdered after kidnapping बच्चे के लापता होने की खबर जैसे ही घर वालों को लगी तो उन्होंने मासूम की तलाश शुरू कर दी। फिर चार करोड़ की फिरौती की बात सामने आई थी । लेकिन आरोपियों ने मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मासूम हर्ष की हत्या कर दी। इसके बाद मासूम के शव को देर रात बाई ग्राम पुलिया के नीचे फेंक दिया। यहां पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में किशनगंज पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है वही इसमे परिवार से जुड़े लोगों पर ही आशंका है कि पैसे के लिए उन्होंने ही ये काम किया था। गौरतलब है कि विजेंद्र सिंह के छोटे भाई और हर्ष के पिता खदान कारोबारी है।

Congress leader’s nephew murdered after kidnapping जानकारी के अनुसार रविवार शाम को 6:30 बजे हर्ष घर के बाहर साइकिल चला रहा था, इसके बाद वह नहीं दिखा। रात 9:00 बजे परिवार को फोन आया कि 4 करोड़ की फिरौती चाहिए। परिजन को पहले मजाक लगा और फिर सभी उसे ढूंढने में जुट गए। जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसकी तलाश करती रही। 6 फरवरी सुबह करीब 7:30 बजे बच्चे का शव बलवाड़ा के पास मिला। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक कार जाती हुई दिखाई दे रही है। फिलहास इस मामले में किशनगंज-सिमरोल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

Share This: