Trending Nowशहर एवं राज्य

जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है. जिसमें आरोप पर स्पष्टीकरण देने कहा है. प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम उपरांत आप अपने विधानसभा क्षेत्र की हार पर प्रेस कांफ्रेस कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर न चिन्ह लागते हुए अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाये जाने का मामला विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस विभिन्न कमेटी के संज्ञान में आया.

आपके द्वारा लगाये गये उक्त गंभीर आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में स्पष्टीकरण चाहा है। मान, प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार अपना लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें .

Share This: