झीरमघाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व कांग्रेसजनों से चर्चा करने आज शाम को आ रहे कांग्रेस प्रभारी चंदन
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव सोमवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। 24 मई 2022 को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक। शाम 6 बजे सर्किट हाउस रायपुर में कांग्रेसजनों एवं कार्यकताओं से भेट एवं चर्चा करेंगे। 25 मई 2022 को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में झीरमघाटी-शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होंगे।