कांग्रेस ने रायपुर के बचे हुए चार वार्डों के तय किए प्रत्याशी , एजाज ढेबर की पत्नी मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने बचे हुए चार वार्डो में प्रत्याशी तय कर दिए हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अंजुमन ढेबर का नाम तय किया गया है। डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड से रोहित साहू का नाम तय किया गया है। वहीं लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से सुरजीत साहू का नाम तय किया गया है और मदर टेरेसा वार्ड से ताराचंद यादव चुनाव लड़ेंगे। कल चारों प्रत्याशियों के नाम का बीफार्म जमा होगा। चारों प्रत्याशी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।