राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक, विधानसभा अध्यक्ष,सीएम और प्रदेश प्रभारी समेत 74 से ज्यादा लोग बैठक में शामिल
रायपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक राजीव भवन में ली जा रही हैं। जहाँ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जिसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कई मंत्री समेत लगभग 74 से अधिक सदस्य शामिल है। बैठक में चुनाव को लेकर रूप रेखा बनाई जा रही हैं। जिसमें अभियान समिति में मिले सुझावों पर अन्य कमेटियां भी विचार करेगी।