CONGRESS BREAKING:  कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव…राष्ट्रीय स्तर पर जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी की नियुक्ति, देखें लिस्ट  

Date:

CONGRESS BREAKING:  रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अहम नियुक्तियां की हैं। पार्टी नेतृत्व ने जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी की नई सूची जारी कर दी है, जिसमें महिला नेतृत्व को खास तवज्जो दी गई है। इन नियुक्तियों को संगठन को मजबूत करने और अनुभव के बेहतर उपयोग की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

संगठनात्मक फेरबदल के तहत तूलिका कर्मा को राष्ट्रीय सचिव (महिला कांग्रेस) नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व विधायक ममता चंद्राकर को राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने दोनों नेताओं पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई है कि वे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए उनके अब तक के योगदान की सराहना की है। वहीं, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी इन नियुक्तियों का स्वागत किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related