Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS BHARAT JODO YATRA : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी, अब इन राज्यों में भी पदयात्रा की रणनीति

CONGRESS BHARAT JODO YATRA: Congress’s India Jodo Yatra continues, now the strategy of padyatra in these states too

डेस्क। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने एक और फैसला लिया है. भारत जोड़ो यात्रा को मिली चर्चा से उत्साहित कांग्रेस अब उन राज्यों में भी पदयात्रा की रणनीति बना रही है, जो राहुल गांधी के रूट में नहीं पड़ते हैं.

अब यहां भी निकाली जाएगी पदयात्रा –

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 1 नवंबर से असम में 800 किलोमीटर और 31 अक्टूबर से ओडिशा में 2300 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करने का एलान किया है. असम में धुबरी से सादिया तक पदयात्रा निकाली जाएगी और ओडिशा में कांग्रेस नेता पूरे राज्य की पैदल परिक्रमा करेंगे. कांग्रेस के मुताबिक, अभी अन्य राज्यों में भी ऐसी पदयात्रा की योजना बन रही है.

राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी –

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 11वें दिन यानी रविवार को कहा कि सद्भाव के बिना कोई प्रगति नहीं है, प्रगति के बिना कोई रोजगार नहीं है और बिना रोजगार के कोई भविष्य नहीं है. राहुल गांधी ने ये बात वंदनम में पार्टी की 11वें दिन की यात्रा की समाप्ति पर कही. रविवार की यात्रा के समापन के दौरान राहुल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को धार्मिक और भाषाई आधार पर विभाजित कर रही है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के करीबी गिने-चुने व्यवसायी अपने व्यवसाय पर एकाधिकार कर सकते हैं, लेकिन एक आम आदमी को अभी भी कर्ज नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान उन्होंने केरल की वामपंथी सरकार को भी निशाने पर लिया.

150 दिनों तक चलेगी यात्रा –

बता दें कि यात्रा अब तक 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. यह आज सुबह अलप्पुझा जिले के पुन्नपरा से फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी और इसके तहत 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: