मतदान आते ही कांग्रेस अपनाती है बेबुनियादी हथकंडे विकास दीवान… युवा मोर्चा ने जलाया सीएम भूपेश का पुतला

Date:

संजय महिलांग नवागढ़ बेमेतरा

नवागढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के विरुद्ध कांग्रेस व मुख्यमंत्री द्वारा अर्नगल दुष्प्रचार किये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नवागढ़ विधानसभा के तीनों मंडलो में भाजयुमो के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

नवागढ़ मण्डल अंतगर्त नवागढ़ बस स्टैंड, मारो मण्डल अंतर्गत कांपा चौक मारो एवं खण्डसरा मण्डल अंतर्गत मऊ में मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में पुतला दहन सपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री विकास धर दीवान के साथ क्षेत्र के भाजपा नेतागणों की भी उपस्थिति रही। नवागढ़ में पुलिस के साथ युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच छीनाझपटी भी चली किंतु पुतले में कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी।

 

जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की सुनिश्चित विजय को देखते हुए कांग्रेस अब उनके विरुद्ध चारित्रिक दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है। इसी के विरोध में पूरे नवागढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। मतदान तिथि करीब आते तक कांग्रेस इसी प्रकार हथकंडे अपनाती रहेगी और भाजपा उनके इस षड़यंत्रों का विरोध करते रहेगी।

पुतला दहन के दौरान नवागढ़ में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, महामंत्री सुरेश साहू, सुरेश निषाद, फुलचंद साहू, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, शिव सोनकर, श्रीकांत ठाकुर, तनु दीवान, दुर्जन साहू, रमणीक गुप्ता, कुलेश्वर सिन्हा, मालिकराम जांगड़े, राजेश चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास,मिथलेश सोनकर, मोहन चेलक, राजा, राजू, जित्ते,आदि उपस्थित रहे। तो वहीं मारो में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चन्द्रकुमार बबलू राजपूत, अध्यक्ष अभिषेक राजपूत,युपेश साहू, रामकुमार देशलहरा, मुचकुंद राजपूत, बालशंकर वर्मा, संदीप वैष्णव, शत्रोहन राजपूत, गुड्डा महराज, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष साहू, सुनील वर्मा, दुर्गेश वर्मा, मुकेश राजपूत, रंजीत वर्मा, विरेन्द्र राजपूत शामिल हुए तथा मऊ में अध्यक्ष गजेंद्र साहू, परमेश्वर साहू, डेरहु साहू, आदित्य गोस्वामी,बसंत साहू, खेलावन दाऊ,हृदय कुमार साहू,दिलेश्वर ध्रुव, फलेश्वर साहू,धोमेंद्र निषाद, शिवम साहू, निरंजन साहू, रूप राम साहू, बिसाहू पुतला जलाया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related