Trending Nowशहर एवं राज्य

छः माह सत्याग्रह के पूर्ण आंदोलन जारी…छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन में रचा इतिहास- किसान मोर्चा

 

विश्व धरोहर सिरपुर बार नवापारा अभ्यारण बचाने तुमगांव महासमुंद के किसान राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ियों ने संघर्ष का इतिहास गढ़ा,अवैध करणी कृपा स्टील प्लांट एवं बी.के.स्टील प्लांट के अवैधानिक निर्माण के विरुद्ध छः माह सत्याग्रह के पूर्ण आंदोलन जारी,छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन में रचा इतिहास- किसान मोर्चा

तुमगांव। हाईवे में स्थित खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड सत्याग्रह के 180 वें दिन बरसात एवं खेती बाड़ी की व्यस्तता के पश्चात भी लगभग 30 किसान जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया।आज अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता उदयराम चंद्राकर,नंदलाल पटेल,बंशीराम यादव,दशरथ सिन्हा,चमरुराम यादव, रमेश विश्वकर्मा आदि ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल किसानों को किसान नेता,नंदकिशोर यादव,चैनुराम साहू,उदयराम चंद्राकर,नंदलाल सिन्हा,बिषरू सिन्हा संतोष जलक्षत्री,श्रीमती राधबाई सिन्हा,ललीता साहू,लता सिन्हा(पंच) कांति साहू आदि ने संबोधित किया।सत्याग्रह सभा ने सामिल सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज अखण्ड सत्याग्रह को छः माह पूरा हो गया।इसलिए 28 अगस्त को 16 गाँव के किसान प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित किया गया है।28 अगस्त को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने के लिए 22 अगस्त से गाँव-गाँव दौरा अभियान चालू कर दिया गया है।इसी प्रकार से महिला किसानों और छात्र युवाओं को भी जोड़ने प्रभारी बना दिया गया है। उदयराम चंद्राकर ने कहा कि बैठक को सफल बनाने के लिए गाँव-गाँव सदस्यता अभियान चलाया जाए। साथ ही साथ इकाई गठन का काम किया जावे।चैनुराम साहू ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के विरोध में अखण्ड सत्याग्रह को छः महीना हो गया,आगे की रणनीति बनाने आंदोलन को तेज करने के लिए 28 अगस्त को 16 गाँव को किसानों की बैठक आयोजित किया गया है।इसके लिए गाँव-गाँव पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन लेने के लिए आमंत्रण पत्र भी साथ लेकर चलना होगा।श्रीमती ललीता साहू ने कहा कि महिला वर्ग के प्रमुख श्रीमती राधबाई सिन्हा एवं डिगेश्वरी चंद्राकर को टीम के साथ गाँव-गाँव महिला किसानों को जोड़ने के लिए और 28 अगस्त की बैठक में ज्यादा से ज्यादा में शामिल करने के लिए दौरा करेंगे।

 

नंदकिशोर यादव
तुमगांव क्षेत्र प्रभारी
मो.99261-58278

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: