chhattisagrhTrending Now

आयुक्त विश्वदीप ने राजस्व अधिकारियों सहित सभी 10 जोनों और निगम मुख्यालय के साथ की बैठक, सम्पतिकर निर्धारण करने दिए निर्देश

रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारियों सहित सभी 10 जोनों और निगम मुख्यालय के सम्पूर्ण राजस्व अमले की आवश्यक बैठक बुलाकर निगम राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, श्री जसदेव सिंह बाबरा, आईटी विशेषज्ञ श्री रंजीत रंजन की उपस्थिति में ली.

आयुक्त श्री विश्वदीप ने निगम राजस्व अमले से रायपुर नगर निगम क्षेत्र की सभी गैर मूल्यांकित और मूल्यांकित सम्पतियों के सर्वे के सम्बन्ध में सभी जोन सहायक राजस्व अधिकारियों से जोनवार और वार्डवार जानकारी ली और चालान के सम्बन्ध में नगर निगम राजस्व अमले को आवश्यक निर्देश दिए.

आयुक्त ने सभी 70 वार्डों में सभी राजस्व निरीक्षकों और सहायक राजस्व निरीक्षकों को नियमानुसार सम्पतिकर निर्धारण कार्य हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए.
आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग की ओर से रायपुर नगर निगम क्षेत्र के रहवासी सभी नागरिकों से गैर मूल्यांकित सम्पतियों के सर्वे के कार्य में रायपुर नगर निगम के राजस्व विभाग के अमले को सभी आवश्यक दस्तावेज देकर सहयोग करने और कार्यवाही की परेशानी से बचने अपना देय सम्पतिकर समय पर नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग को अदा करने की अपील की है.

Share This: