chhattisagrhTrending Now

आयुक्त ने व्हीआईपी रोड में श्रीराम मंदिर के समीप के नाले की सफाई का निरीक्षण किया

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में व्हीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के समीप के बड़े नाले की सफाई व्यवस्था का मानसून पूर्व निरीक्षण किया। नगर निगम जोन 10 जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेष सिन्हा एवं संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे विषेष ध्यान रखें कि श्रीराम मंदिर के समीप के नाले में मानसून की बारिष के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये और नाले में निकास प्रबंधन मानसून में निरंतर सुगम बने रहे। आयुक्त ने नाला क्षेत्र में निरंतर सफाई सतत माॅनिटरिंग के साथ प्राथमिकता से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 10 जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

Share This: