Naga Chaitanya और Samantha के तलाक पर कमेंट करना इस मंत्री को पड़ा भारी, Nagarjuna ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली। 2021 में अलग हो चुके सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का तलाक एक बार फिर चर्चा बटोर रहा है। हाल ही में, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) ने एक्स कपल के तलाक की वजह बीआरएस के लीडर केटी रामा राव को बताया था।
सोशल मीडिया पर सुरेखा का ये विवादित बयान वायरल हो गया और सेलिब्रिटीज ने उनकी खूब आलोचना की। यहां तक कि नागा चैतन्य और सामंथा ने भी मंत्री को ऐसे बयान के लिए खरी-खोटी सुनाई। अब चैतन्य के पिता ने एक बड़ा एक्शन लिया है।
मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
नागार्जुन ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पड़ी देने के लिए मंत्री सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अभिनेता नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। एफआईआर दर्ज कराने से पहले नागार्जुन ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
बयान पर मांगी थी माफी
नागार्जुन ने सुरेखा को मूवी स्टार्स का इस्तेमाल कर विरोधियों पर निशाना साधने के लिए आड़े हाथ लिया था। उन्होंने दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की। उन्होंने इस तरह के बयानों को झूठा और बकवास करार करने के बाद सुरेखा से अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था। बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर मंत्री ने सफाई दी थी और सामंथा से माफी मांगी थी। कोंडा सुरेखा ने बयान में कहा था कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के जिम्मेदार केटी रामा राव हैं जिन्होंने दोनों के फोन टैप कर लिए थे। साथ ही उन्हें हीरोइनों का शोषण करने की आदत है। सुरेखा का आरोप था कि वह रेव पार्टी करते थे, उन्हें ड्रग्स की लत लगाते थे और ब्लैकमेल करते थे। उनके इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है। अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर समेत कई सेलेब्स ने सामंथा का सपोर्ट किया है।