chhattisagrhTrending Now

कलेक्टर ने गांव तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

जगदलपुर/ कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी किए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाई जा रहे हैं समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए के समाचार के शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वेदमाती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है गहराई से जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जो जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

महतारी वंदन योजना
यह योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता प्रदान करना है। योजना की प्रमुख विशेषताएं- हर महीने ₹1,000 की सहायता राशि, राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है जो छत्तीसगढ़ की निवासी,आयु 21 वर्ष या अधिक,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: