Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर ने 91 स्काउट्स-गाइड्स को शील्ड व प्रमाणपत्र से किया सम्मनित

स्काउट-गाइड सम्मान समारोह एवं चिंतन दिवस आयोजित

कोरिया । स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस को पूरे विश्व में चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के द्वारा बुधवार को विकासखण्ड सोनहत के कटगोड़ी स्थित आनन्दपुर रोपणी में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रमाण पत्र वितरण तथा स्काउटर गाइडर सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सोनहत अमित सिन्हा, जिला आयुक्त गाइड भारत स्काउट्स एवं गाइड की सहायक संचालक बी. बड़ा, भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ के मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ के सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त मिश्रा ने चिंतन दिवस के सम्बंध में जानकारी दी तथा जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर लंगेह ने उपस्थित स्काउट्स तथा गाइड के बच्चों को समाज सेवा के प्रति कर्तव्यबद्ध रहने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति तथा बालश्रम जैसी जटिल समस्या को दूर करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में कलेक्टर ने राज्यपाल प्रमाणपत्र से सम्मानित 91 स्काउट्स-गाइड्स को शील्ड तथा प्रमाणपत्र तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: