Trending Nowदेश दुनिया

कोयंबटूर ब्लास्ट मामला : तीन राज्यों में 60 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

नई दिल्ली। देशभर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई लगभग 6 महीने पहले हुई थी और आज एक बार फिर एनआईए की टीम ने ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम दिया है। खबरों की माने तो 3 राज्यों में 60 टीमें ये कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में एनआईए एक्टिव हुआ है। खबरों की माने तो एनआईए की टीम तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

ये कार्रवाई देर रात को ही शुरू हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने 60 ठिकानों की तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए ये छापामारी की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल दीपावली से  एक दिन पहले कोयंबटूर में कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाके में 25 वर्षीय जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में बम धमाके की साजिश रच रहा था।

Share This: