Coal scam Breaking : कोल घोटाले के आरोपियों की बढ़ी रिमांड, इतने दिन तक रहेंगे जेल में

रायपुर । 450 करोड़ के कोल घोटाले के आरोपियों की न्यायिक रिमांड 11 दिन और बढ़ाकर जेल भेज दिया गया है। EOW ईओडब्लू ने वसूली करने वाले जायसवाल भाइयों और पांच अन्य से पूछताछ के बाद आज विशेष कोर्ट में पेश किया था। वहीं निलंबित अफसरों रानू साहू ,सौम्या चौरसिया जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुईं। वहीं समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य सभी कोर्ट में पेश किए गए । सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 जुलाई तक जेल भेज दिया।
बता दें कि ED ने अब तक कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय में काम करने वाली अधिकारी सौम्या चौरसिया, IAS समीर विश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। 222 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है और इस पूरे मामले की जांच जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा इसे प्रदेश का बड़ा आर्थिक अपराध मानते हुए शिकायत प्रदेश की ACB से की थी।