chhattisagrhTrending Now

अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किये गए कोल, आबकारी और कस्टम मिलिंग के आरोपियों को , देखें वीडियो…

रायपुर। विशेष कोर्ट के आदेश पर ईडी के आवेदन पर आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के जेल में बाद आरोपियों को प्रदेश की अलग अलग जेलों के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी को अलग अलग वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह पौने 11बजे केंद्रीय जेल रायपुर से रवाना किया गया। इनमें आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल,अनिल टुटेजा को कांकेर जेल, निलंबित आईटीएस एपी. त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के दिए निर्देश दिए हैं।

इसी तरह से कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के किंगपिन सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल ट्रांसफर किया जाएगा ‌। ईडी ने रायपुर जेल में एक साथ रहने पर इन सभी के द्वारा सिंडिकेट चलाने और जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट की शिकायत पर ईडी ने ट्रांसफर का आवेदन लगाया था।

Coal, excise and custom milling accused shifted to different jails, watch video…
Community-verified icon

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: