CM का भाजपा पर तीखा प्रहार, कहा- बीजेपी अकेले नहीं लड़ती चुनाव, ईडी ,आईटी, डीआरआई और सीबीआई भी उनके साथ लड़ते हैं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ती. ईडी ,आईटी, डीआरआई और सीबीआई भी उनके साथ चुनाव लड़ते हैं. जब एक जगह का चुनाव खत्म हो जाता है तो यह खिलाड़ी अगले राज्य के चुनाव में सक्रिय हो जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आज सारे आंकड़े यह चीख-चीख कर कह रहे कि कुछ लोगों के हाथ में देश का पूरा धन है. गरीब और गरीब होता जा रहा, अमीर और अमीर होते जा रहा है. धन का समान वितरण करना चाहिए जैसा कि छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि पैसा पहुंचना चाहिए लोगों की जेब तक. हम किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मजदूर श्रमिक न्यायन योजना और तेंदूपत्ता और लघुवनोपज के ज़रिए आय बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यही है कि देश का धन सभी लोगों में समान रूप से वितरित होना चाहिए
केंद्र की कथनी और करनी में बहुत अंतर
केंद्रीय बजट में आय दोगुनी नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चाहे 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देने की बात हो या फिर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो. केवल इस सरकार ने सपने दिखाने का कार्य किया है. आज नौजवान सड़क पर हैं. यह देश के लिए चुनौती है. इस रास्ते से आत्मनिर्भर भारत नहीं बन सकता. राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों को दाम दो नौजवानों को काम दो. ऐसा करने से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है.