देश दुनिया

आज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मैनपुरी नगर के सिंधिया तिराहे पर दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। माधव राव सिंधिया की सितंबर 2001 में मैनपुरी के भोगांव के भैंसरोली गांव में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
शहर के आगरा रोड स्थित सिंधिया तिराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। दो साल पहले जब प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई, तो नई स्थापित की गई, लेकिन उसका अनावरण नहीं किया गया।
Share This: