Trending Nowशहर एवं राज्य

नए साल पर सीएम साय देंगे बड़ी सौगात,कल होगी कैबिनेट बैठक

सीएम साय ने नए साल की पहली कैबिनेट 2 जनवरी को बुलाई है।मंत्रियों को विभाग आवंटन के बाद कामकाज में तेजी आने लगी है। दो जनवरी को कैबिनेट की पूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। मंत्रियों के कामकाज में सहायक के लिए नाम तय हो गए हैं और उनके नाम जारी भी कर दिए गए हैं।

हालांकि, अभी कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि यह पहली पूर्ण बैठक है। ऐसे में मोदी की गारंटी के कई प्रमुख बिंदु कैबिनेट में चर्चा के लिए आ सकता है। दरअसल, तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए साय सरकार मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों पर अमल शुरू करने की तैयारी में है। जिसमें महतारी वंदन योजना और गैस सिलेंडर के दाम जैसी घोषणाएं शामिल है।

Share This: