CM Sai statement on conversion: धर्मांतरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा – छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है धर्मांतरण

CM Sai statement on conversion: रायपुर. धर्मांतरण को लेकर सियासी उबाल के बीच सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के लिए धर्मांतरण एक कलंक है. इसे रोकने के लिए अंतिम लड़ाई जारी है. धर्मांतरण को रोकने ठोस कदम उठाए जाएंगे.
CM Sai statement on conversion: बता दें कि हाल ही में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में केरल के दो ननों को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक सियासी बवाल मच गया था. हालांकि आज एनआईए कोर्ट से दोनों ननों को जमानत मिल गई, जिसके बाद दोनों जेल से रिहा हो गए हैं.