chhattisagrhराजनीति

पुलिस-नक्सलि मुठभेड़ और चरणदास महंत के विवादित बयान को लेकर CM साय ने कही ये बात…

PM attends swearing in ceremony of new government at Raipur, in Chhattisgarh on December 13, 2023.

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस की आलोचना कर रही है। वहीं अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इसे लेकर आलोचना की है ।उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री को अनेकों तरह से गाली दी गई हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। मैं भी मोदी का परिवार हूँ, पहला डंडा मुझे मारें। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए बोला है। उनको लाठी मारने वाला आपका ही सांसद होगा । इस तरह के बयान को जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है। एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे।

नक्सलियों को लेकर कही ये बात 

वहीं पुलिस से मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं । हम लगातार सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं । नए सुरक्षा केंद्र को हम विकास कैंप कहते हैं । विकास कैंप के माध्यम से संवेदनशील एरिया तक राशन के साथ अन्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम करते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: