खड़गे के इस बयान पर सीएम साय का पलटवार, कहा – मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद…

रायपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, देश देख रहा है। प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर 140 करोड़ लोगों की दिन-रात चिंता करते हैं।
सीएम साय ने कहा, जिस तरह से दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। देश आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले जब उनकी कांग्रेस सरकार थी तो हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में स्थिर पड़ गया था। उस समय में 10 वें स्थान पर था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 वर्षों में हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। देश यह सब देख रहा है।
सौर ऊर्जा जागरुकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। उन्होंने कहा, सौर ऊर्जा के महत्व और स्थायी ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रयास जारी है। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है।
सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से कहा, रायपुर में सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह में शामिल हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए “सूर्य रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो प्रदेश प्रत्येक जिले में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। सीएम साय ने कहा, आने वाले समय में मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ होगा।
CSPDCL के MD भीम सिंह कंवर ने कहा 2027 तक का अभियान है। लोगों के घरों में सोलर ऊर्जा लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इससे लोगों के बिजली की बचत भी होगी और बिल भी कम आएगा