CM SAI STATEMENT : धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान …

CM SAI STATEMENT : CM Vishnudev Sai’s big statement on religious conversion…
रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर मचे सियासी तूफान के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखा और स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि “धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए एक कलंक है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दुर्ग जिले से दो केरल की ननों को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी ने दिल्ली से लेकर रायपुर तक राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी।
जहां विपक्ष ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करार दिया, वहीं राज्य सरकार ने अपनी कार्रवाई को कानूनी और प्रमाणिक बताया। हालांकि शुक्रवार को एनआईए की विशेष अदालत ने दोनों ननों को जमानत दे दी। अदालत ने जांच एजेंसियों को सभी पहलुओं की विस्तृत जांच जारी रखने का निर्देश दिया, लेकिन आरोपियों को फिलहाल राहत दे दी गई।
मुख्यमंत्री साय ने साफ किया कि राज्य सरकार अवैध धर्मांतरण पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार राज्य में सांस्कृतिक और धार्मिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून, प्रभावी निगरानी और ठोस कार्रवाई लागू की जाएगी।”
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाकों में धर्मांतरण लंबे समय से संवेदनशील और राजनीतिक विषय रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में भी यह मुद्दा उठता रहा, लेकिन अब भाजपा सरकार के आने के बाद इसे लेकर सख्त रुख अपनाया गया है।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष जहां इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बता रहा है, वहीं भाजपा और उसके समर्थकों ने इसे साहसिक और आवश्यक कदम बताया है।