CM SAI PM MODI MEETING : सीएम साय का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी से होगी छत्तीसगढ़ के विकास और नक्सल अभियान पर चर्चा

CM SAI PM MODI MEETING: CM Sai’s Delhi visit, will discuss Chhattisgarh’s development and Naxal campaign with PM Modi
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। अपने दौरे को लेकर रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री से राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जिस मजबूती से अभियान चला रही है, उसकी भी जानकारी वे प्रधानमंत्री को देंगे। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में छत्तीसगढ़ को लगातार सफलता मिल रही है।
गुरुवार को एक सेंट्रल कमिटी मेंबर को जवानों ने न्यूट्रलाइज किया है, जो हमारे ऑपरेशन की बड़ी उपलब्धि है। इस पूरी रणनीति और उसके परिणामों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी जी से साझा करूंगा।”
प्रधानमंत्री से यह मुलाकात छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी विकास योजनाओं के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है।