chhattisagrhTrending Now

सीएम साय ने जाना लक्ष्मी राजवाड़े का हालचाल, मंत्री का गाड़ी हो गया था हादसे का शिकार

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की कार को कुसमी जाते वक्त ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मंत्री और उनके साथ चल रहे लोग सुरक्षित रहे, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. इस हादसे सूचना मिलते ही सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना.

 

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई. लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है. प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे.

बता दें कि यह दुर्घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगढ़ के पास हुई. जानकारी के अनुसार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ कुसमी जा रही थीं. इसी दौरान क्लिंकल लोड ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद काफिले की गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुर्घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रक चालक और संबंधित वाहन की जांच शुरू कर दी है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: