chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय मुंगेली में हुई बैठक

 

CG POLITICAL: मुंगेली/ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में हुई।

अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि भारत को पुनः शिखर पर पहुँचाने, विश्व मे भारत का मान सम्मान बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को हो रहा है जहां अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक गण जाने हेतु उत्सुक हैं। हम सबका दायित्व भी है कि हम बड़ी संख्या में सभा स्थल पहुँचकर प्रधानमंत्री को सुनें।

जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी के आगमन पर उनका स्वागत करने,उनको सुनने जिले के सभी कार्यकर्ता लालायित हैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जो व्यवस्था की जाएगी उसके अनुरूप हम सभी को पूरे 11 मंडलों के कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल मोहभट्ठा पहुँचना है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देखना उन्हें सुनना हम कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है अतः सभी जो भी साधन मिले उससे 30 मार्च को समय पूर्व मोहभट्ठा पहुँचें। अंजू राजपूत ने भी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की। संचालन जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा ने तथा आभार रामशरण यादव ने किया।

बैठक में जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह,पूर्व विधायक विक्रम मोहले,प्रेम आर्य,धनीराम यादव,अंजना दास, लोकनाथ सिंह,मोहन भोजवानी,विनय साहू,जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर साहू,अनिता साहू,समुंद संग्राम,उदय जायसवाल,पवन पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, नगर पंचायत बरेला अध्यक्ष नरेश पटेल,सुनील पाठक, संजय वर्मा,समीर आहिरे,राणाप्रताप सिंह,मिट्ठूलाल यादव,सोम वैष्णव,प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय,पदमनी मोहले,राजीव श्रीवास,सुखचंद साहू,नागेश्वर जायसवाल, अभिलाष सिंह,सुशील यादव,राजेन्द्र साहू,पोषण यादव,नितेश भारद्वाज,मन्नू श्रीवास्तव,राघवेंद्र सिंह,अमितेष आर्य,अनुराग सिंह,स्वेता सोनी,यशोदा यादव सहित 11 मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Share This: