Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश: आज बालोद दौरा तीन संकल्प शिविर में होंगे शामिल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। वे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से आयोजित संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले चार्ज करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, बारिश की मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को वाटरप्रूफ बनाया गया है। सीएम बघेल सबसे पहले 1:50 बजे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र करकाभाट शिविर, 3:10 मिनट में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के दल्ली राजहरा नगर में आयोजित शिविर और अंत में 4:15 पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अर्जुंदा में आयोजित संकल्प शिविर में शिकार करेंगे।

साथ ही सीएम बघेल जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के अर्जुंदा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जीर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि शासकीय आदर्श भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुंदा में 2021 से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित होने के बाद एक आदर्श विद्यालय के अनुरूप एक बेहतरीन, आकर्षक और सुंदर शाला भवन के निर्माण के साथ-साथ विद्यालय में लैब में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ विद्यालय में वाई-फाई की सुविधा, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालयों में समुचित और सामयिक आवश्यकता के अनुरूप पाठ्य-पुस्तकों और सामग्रियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

उल्लेखनीय है कि शासकीय आदर्श भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुंदा का लोकार्पण प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. पट्टाभि सीतारमैया की ओर से सन् 1952 में किया गया है। इस तरह से इस विद्यालय के साथ अपना एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण इतिहास भी जुड़ा हुआ है। बालोद जिला प्रशासन की ओर से एक उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय के गरिमा के अनुरूप विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं और जरूरी मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ सुंदर, आकर्षक और बेहतरीन शाला भवन व परिसर का निर्माण किया गया है। इस उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालय के दोनों ओर विशाल खेल मैदान का निर्माण किया गया है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: