![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/10/online-gaming-ap-mahadeva-aid-768x792-1-750x450.jpeg)
रायपुर सर्किट हाउस में कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, ऑनलाइन जुआ-सट्टा का कारोबार बहुत बड़ा है। इसका नेटवर्क देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से संचालित हो रहा है। यहां कुछ मामले सामने आये उसके बाद लगातार कार्रवाई हो रही है। पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए कानूनी अड़चन है इसलिए नियम आड़े आ रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ऑनलाइन जुआ सट्टा के विज्ञापन प्रकाशित होने की भी जानकारी आई है। उनको इंटरनेट और होर्डिंग के माध्यम से प्रसारित करने की कोशिश हो रही है। ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस को इससे सख्ती से निपटने को कह दिया गया है। रायपुर में सट्टे का बड़ा रैकेट चलता है। पिछले साल जब पुलिस एक्शन में आई तो पुराने सटोरियों को पकड़ा जिनका लंबे वक्त से यही काम है।